46 Views
शिलचर- श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के संरक्षण में भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा के नेतृत्व में धर्मपरायण प्रीति विक्रम सरावगी की 25 वीं सालगिरह पर श्याम भंडारा आयोजित किया गया जिसमें खीर पुङी जरूरत मंद लोगों एवं भक्तों में वितरित की गई। जिसमें मदन सिंघल सांवरमल काबरा देवराज शर्मा रामगोपाल बजाज गोरधन डागा सांवरमल काबरा नवीन जैन मोहिनी अग्रवाल विदित नाथ माणिक पटवा ने सेवा प्रदान की। साहित्य मित्र संस्था द्वारा सरबत पिलाया गया। भंडारा के बाद सरावगी दंपति द्वारा आमंत्रित अतिथियों को मंदिर के सभागार में आनंद एवं उत्साह के साथ भोजन प्रसाद खिलाया जिसमें आशा राजेन्द्र जिंदल, उर्मिला नीशा सरावगी खुशबू जालान नीरज गर्वित मेघा राजश्री अग्रवाल सहित लगभग 50 अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी अतिथियों ने प्रीति विक्रम सरावगी को शादी की 25 वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किया। सरावगी दंपति ने समिति का आभार व्यक्त किया तो समिति ने इस पावन अवसर पर धार्मिक आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया।