56 Views
प्रे. स. पैलापुल 21 नवंबर: पिछले 20 नवंबर को 12 बजे पालेरबंद के श्री श्री दुर्गा मंडप में मान बंदना यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दक्षिण पूरब प्रांत के संगठन मंत्री दिलीप देव जी ने प्रदीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दिलीप देव और दक्षिण पूर्व प्रांत के सह संपादक श्याम सुंदर रविदास जी ने बौद्धिक प्रदान किया। दोनों लोग अपने बौद्धिक में नारी शक्ति के जागरण के बारे में बोले और देवी अहिल्याबाई होल्कर ओर रानी दुर्गावती का गौरव गाथा को सबके सम्मुख प्रस्तुत किया। उसके बाद रैली पालेरबंद के मेन रोड को परिक्रमा करते हुए पुनः पालेरबंद श्री श्री दुर्गा मंडप प्रांगण में पहुंचा।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुराली देवनाथ, निश्चित नाग, अणिमा भाक्ती, संचिता नाग, महालया सावथाल, चंद्र दास, संगीता राजवंशी, निर्मल दास, स्वपन प्रमुख आदि।