फॉलो करें

पूसीरे चलाएगा 05 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

71 Views

गुवाहाटी, 25 अक्टूबर । असम में 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की भीड़ को कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने 05 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में एक-एक फेरे के लिए चलाई जाएंगी और परीक्षार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होंगी।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों में 27 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 05101/05102 (करीमगंज- सिलचर- करीमगंज) परीक्षा स्पेशल करीमगंज से 04:00 बजे और सिलचर से 21:00 बजे रवाना होगी। दोनों ट्रेनें उसी दिन क्रमशः अपने-अपने गंतव्य सिलचर 06:40 बजे और करीमगंज 23:40 बजे पर पहुंचेंगी। ये ट्रेनें न्यू करीमगंज, भांगा, बदरपुर, अरुणाचल आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।

26 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 05119 (मरियानी- नारंगी) परीक्षा स्पेशल मरियानी से 15:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन नारंगी 05:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, 27 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 05120 (नारंगी- मरियानी) परीक्षा स्पेशल नारंगी से 15:30 बजे रवाना होगी और 28 अक्टूबर को मरियानी 04:00 बजे पहुंचेगी। उक्त दोनों ट्रेन जोरहाट टाउन, बरूवा बामुनगांव, नुमलीगड़, बड़पथार, डिमापुर, डिफू, लमडिंग, लंका, चापरमुख, जागीरोड, डिगारु आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन संख्या 05139/05140 (हयबरगांव-गुवाहाटी- हयबरगांव) परीक्षा स्पेशल क्रमशः 26 अक्टूबर को हयबरगांव से 14:00 बजे और 27 अक्टूबर को गुवाहाटी से 15:00 बजे रवाना होगी। उक्त दोनों ट्रेनें उसी दिन क्रमशः अपने-अपने गंतव्य गुवाहाटी 18:15 बजे और हयबरगांव 20:00 बजे पहुंचेंगी। ट्रेनों का ठहराव सेनसोवा, रोहा, चापरमुख, जागीरोड, तेतेलिया, पानीखाईती आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होगा।

26 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 05456 (अलीपुरद्वार-कामाख्या) परीक्षा स्पेशल अलीपुरद्वार से 17:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन कामाख्या 04:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, 27 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 05457 (कामाख्या- अलीपुरद्वार) परीक्षा स्पेशल कामाख्या से 15:30 बजे रवाना होगी और 28 अक्टूबर को अलीपुरद्वार 03:30 बजे पहुंचेगी। उक्त दोनों ट्रेनें न्यू कोचबिहार, धुबड़ी, सापटग्राम, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, दुधनई, बोको, मिर्जा आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।

27 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 05679/05680 (जमीरा- सिलचर- जमीरा) परीक्षा स्पेशल क्रमशः जमीरा से 04:00 बजे और सिलचर से 15:30 बजे रवाना होगी। दोनों ट्रेनें उसी दिन क्रमशः अपने-अपने गंतव्य सिलचर 07:10 बजे और जमीरा 19:00 बजे पहुंचेंगी। ये ट्रेनें काटलीछड़ा, हैलाकांदी, काटाखाल, अरुणाचल आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल