78 Views
बंगाईगांव (असम), 14 दिसंबर। बंगाईगांव में ट्रेन हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि यह घटना बंगाईगांव शहर के पास कुजिया नदी के पुल पर हुई।
तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं। तीनों की मौत बेंगलुरु एक्सप्रेस डाउन की चपेट में आने से हुई। मृतकों में मां-बेटी भी शामिल हैं। मृतक महिला की पहचान कल्पना बर्मन तथा उनकी बेटी की पहचान प्रिया बर्मन के रूप में हुई है। हालांकि, एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।