73 Views
चंद्र शेखर ग्वाला बड़खोला 12 सितंबर :—- कछाड़ जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के सुबोंग गांव पंचायत इलाके के बउला सवताल बस्ती के लोग वर्तमान में गंभीर संकट जुझ रहे हैं क्योंकि वे बाराखोला विधानसभा क्षेत्र के तहत बिजली सेवाओं से वंचित है। इलाके के प्रभावित लोगों ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया एपी डी सी एल हाय हाय, बिजली विभाग मुर्दाबाद आदि नारे लगाते रहे। बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 3 महीने से इलाके में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पूरे इलाके में बिजली नहीं है। इसके कारण क्षेत्र के मेहनती -मजदुर लोग इस समय बेहद कष्ट में दिन गुजार रहे हैं। मामले को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा । जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश गहरा गया है, क्योंकि प्रतिदिन 35 से 36 डिग्री गर्मी के कारण गांव के वरिष्ठ नागरिकों सहित बच्चों की हालत गंभीर हो रही है, इलाके के विद्यार्थियों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है,विद्यार्थियों का परीक्षा चल रहा परंतु बिजली की कटौती के कारण एक भी विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि मामले को स्थानीय विधायक मिस्बाउल इस्लाम लश्कर के ध्यान में लाया गया, लेकिन विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए मजबूर होकर उन्हें विभागीय अधिकारियों व प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन करना पड़ा, उन्होंने असम के बिजली विभाग के मंत्री का तथा असम मेके मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ध्यान आकर्षित करते हुए ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द ठीक करवाकर बिजली व्यवस्था सही करने की गुहार लगाई।अन्यथा क्षेत्र के प्रभावित लोगों ने भविष्य में बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी ।