फॉलो करें

बदरपुर में विद्या भारती अखिल भारतीय अभिलेखागार प्रमुख प्रदीप गुप्ता के उपस्थिति में प्रधान आचार्य बैठक संपन्न

534 Views
बी.एम.शुक्लवैद्य, बिहाड़ा: बदरपुर के महर्षि संदीपन विद्यापीठ में सोमवार को विद्याभारती दक्षिण आसाम प्रांत के विद्याभारती विकास यात्रा ओर अभिलेखागार को लेकर प्रधान आचार्यों ओर विषय प्रमुख आचार्यों का बैठक आयोजन किया गया। बैठक में विद्याभारती अखिल भारतीय अभिलेखागार प्रमुख श्री प्रदीप गुप्ता, शिक्षा विकास परिषद के अध्यक्ष प्रो. निखिल भूषण दे, दक्षिण आसाम प्रांत के प्रकाशन विभाग की अध्यक्षा सुश्री सुदीप्ता भट्टाचार्य, संगठन मंत्री महेश भागवत उपस्थित रहे। इसी दिन अन्य कार्यकर्ता में उपस्थित रहे सह-संपादक डाॅ. देवजीत दे, अंजन गोस्वामी, प्राप्त के निरीक्षण प्रमुख श्री पिंकू मालाकार और सभी विद्यालयों के प्रधान आचार्यों गण। इस दिन के बैठक में सभी विद्यालय के विभिन्न तथ्य को सही ढंग से संरक्षित करने के ऊपर जोर दिया गया। विद्यालय के प्रारंभिक समय से लेकर क्रमशः चलने वाली विद्यालय के विकास प्रक्रिया और उसी के साथ जुड़ा हुआ विभिन्न तथ्य को समय-समय संयोजन करने का भी योजना लिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल