44 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 19 जून- बरगुड़ी न्यू लाइफ फाउंडेशन स्थापना के बाद से ही तिनसुकिया जिले में नशे की लत से पीड़ित लोगों को ठीक करने हेतु काम करती आ रही है।वही लोगो को ड्रग्स के सेवन की बढ़ती प्रचलन के खिलाफ जागरूकता फैलने का निरंतर कार्य करती आ रही है। नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा पीढ़ी पर काफी खतरा मंडरा रहा है।इसको लेकर बरगुड़ी न्यू लाइफ फाउंडेशन के सौजन्य से आज तिनसुकिया के बरगुड़ी बजालतोली गांव स्थित चुर्निचुक स्थित कार्यालय में एक जागरूकता सभा आयोजित की गयी।उक्त जागरूकता सभा मे लौवहाल के विधायक विनोद हजारिका सहित विभिन्न दल संगठनो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।सभी उपस्थित अतिथियो द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ड्रग्स के प्रचलन के खिलाफ जागरूकता सृष्टि करने का काम किया है।