66 Views
प्रे.सं. असम : बरपेटा रोड़ स्थित श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में धार्मिक महिला समिति बरपेटा रोड ने संयुक्त रूप से मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा एवं माहेश्वरी महिला समिति के साथ मिलकर 16 दिन की गणगौर के मनमोहक गीत ,नृत्य इत्यादि के साथ गणगौर का सिंजारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ गणगौर माता एवं ईसर जी की पूजा अर्चना करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान हाउजी, 1 मिनट गेम, गीत नृत्य ,श्लोक व दोहे आदि का रंगारंग कार्यक्रम हुआ ।सभी बहनों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में धार्मिक महिला समिति की अध्यक्षा सबिता सराफ, मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की अध्यक्षा स्मिता धिरासरिया ,माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा उर्मिला राठी धार्मिक महिला समिति की सचिव अनु शर्मा , कलावती चौधरी ,विनीता चौधरी, गीता धिरासरियाि , सुधा सारड़ा, बबिता जैन, ज्ञाना अग्रवाल , रेनू सराफ ,तारा सोनी, किरण सोनी ,सुमित्रा शर्मा ,शांति शर्मा , सुशीला चौधरी ,अंजू राठी,वंदना महेश्वरी, सुमिता सराफ , सुमन माहेश्वरी , मंजू जाजोदिया के साथ अतिथि के रुप में दिव्या शर्मा और सोनी शर्मा भी उपस्थित थी ,जिन्होनें अपनी सुंदर नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।यह कार्यक्रम रंग बिरंगी परिधानों के साथ सजी सभी बहनों की उपस्थिति में बहुत ही सुंदर एवं सुचारु रूप से संपन्न हुआ ।