372 Views
रितेश नुनिया शिलचर, 13 अगस्त: आज घूंघुर स्थित दुर्गा मंडप में बराक वैली नूनिया समाज का बैठक किया गया,जिसमे बराकघाटी के तीनो जिले से काफी संख्या में नूनिया समाज के लोग उपस्थित थे। आज के इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था, आगामी तीन सितंबर को होजाई में नूनिया समाज की एक राष्ट्रीय स्तर का भव्य सम्मेलन होने जा रहा है। इसी सम्मेलन में भाग लेने हेतु बराक वैली नूनिया समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल को गठन किया गया। बराक घाटी नूनिया, समाज उन्नयन समिति के सदस्य बिमल नूनिया ने कहा की बराक वैली नूनिया समाज अन्य समाज के विकास के तुलना में काफी पीछे है। सरकार द्वारा सभी समाज के लोगो को पढ़ाई लिखाई से लेकर नौकरी चाकरी लगभग हर क्षेत्र में सुविधा मिल रही हे लेकिन नूनिया समाज को सरकार द्वारा जितने भी सुविधा है, सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। इसी कारण वश होजाइ में आनेवाले 3 सितंबर को एक राष्ट्रीय स्तर का महा सम्मेलन होने जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में आगामी 27 अगस्त को नूनिया समाज अपने शक्ति प्रदर्शन हेतु बराक वैली स्तरीय एक रैली निकालने का निर्णय लिया है। जो तांबूटीला प्वाइंट से शुरू होकर एनआईटी प्वाइंट होते हुए मेडिकल प्वाइंट पर जा कर समाप्त होगी। समिति द्वारा नूनिया समाज के सभी भाईयो और बहनों को इस रैली को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया है।
सभा में 4 गांव के सभापति और सचिव घुंघुर से कंचन नुनिया व रामनारायण नुनिया, वेटरनरी से राम प्रसाद नुनिया व शंकर नुनिया, जोगीपाड़ा से शिवशंकर नुनिया व विजय नुनिया तथा फकीरटीला से जयनारायण नुनिया और संजीव नुनिया उपस्थित थे। अन्य उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में सुभाष चौहान, जनक नुनिया, शिवबरन नुनिया, विमल नुनिया, सूरज नुनिया, किशोर नुनिया, राजकुमार नुनिया व जयराम नुनिया आदि शामिल थे।