फॉलो करें

बांग्लादेशी हिंदुओं से लेकर कोलकाता रेप केस तक, RSS की समन्वय बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

94 Views

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में नैशनल सिक्योरिटी से लेकर कोलकाता रेप केस पर भी बात होगी। बांग्लादेश में हुई उथल पुथल के बाद वहां हिंदुओं की स्थिति और उनकी सुरक्षा को लेकर भी संघ की समन्वय बैठक में चर्चा की जाएगी। साथ ही समन्वय बैठक में बीजेपी सहित संघ के सभी 32 संगठनों के बीच बेहतर तालमेल को लेकर भी बात होगी। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार संघ की समन्वय बैठक हो रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान यह चर्चा गरम रही कि संघ और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस लिहाज से भी यह समन्वय बैठक अहम है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समन्वय बैठक में शामिल होंगे।

केरल के पालक्कड़ में हो रही है बैठक

समन्वय बैठक शनिवार से केरल के पालक्कड़ में शुरू हो रही है जो सोमवार तक चलेगी। संघ की समन्वय बैठक पहली बार केरल में हो रही है। समन्वय बैठक में बीजेपी सहित संघ से जुड़े सभी संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन महामंत्री सहित कुछ और सीनियर पदाधिकारी शामिल होंगे।

हर साल होती है संघ की समन्वय बैठक

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि समन्वय बैठक हर साल होती है और पिछले बार यह पुणे में हुई थी। उन्होंने कहा कि संघ 99 साल से राष्ट्र निर्माण का काम कर रहा है। संघ ने पहले शाखा से शुरू किया और शाखा के सारे नेटवर्क से कई स्वयंसेवक अलग अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं और प्रेरणा संघ से लेते हैं। कई संघ से प्रेरणा लेने वाले संगठन बने। 32 संगठन देश भर में काम कर रहे हैं। ऐसे सभी 32 संगठनों को समन्वय बैठक में बुलाया गया है। आंबेकर ने कहा कि समन्वय बैठक में 320 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है।

संघ के सभी संगठनों से जुड़े लोग होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि ये 32 संगठन अलग अलग क्षेत्र में काम करते हैं तो बैठक में हर क्षेत्र की बात होगी। छात्रों की, मजदूरों की, किसानों की, आदिवासियों की और उन सभी लोगों की जिनके बीच संघ के संगठन काम करते हैं। इस बैठक में सभी संगठन अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे भी उठाएंगे। वह बताएंगे कि किस क्षेत्र में किया चल रहा हा साथ ही अपना ऑब्जर्वेशन भी बताएंगे। सुनील आंबेकर ने कहा कि नैशनल सिक्योरिटी, सामाजिक मुद्दे सहित सभी ज्वलंत मुद्दे और समाज को प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर बात होगी। बैठक में संघ प्रमुख संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रे होसाबले, सभी सहसरकार्यवाह मौजूद रहेंगे। आंबेकर ने कहा कि अगले साल विजयादशमी से 2026 विजयादशमी तक संघ का शताब्दी वर्ष है। इसमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण के मुद्दे, सेल्फहुड, सिविल ड्यूटी पर फोकस रहेगा और बैठक में इस पर भी बात होगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल