74 Views
कार्बी आंगलोंग (असम), पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में बाढ़ के पानी में डूबे युवक की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही। पुलिस ने बताया कि घटना सातगांव इलाके की न्यू घेलानी बस्ती की है। गुरुवार की रात दो बजे कपिली नदी में पानी भर गया। उसी समय एक युवक अपने घर से बाहर बचने के लिए जाते समय पानी में डूब गया। युवक पहचान पत्रकार जयसिंह तेरांग के पुत्र रॉबिन तेरांग के रूप में हुई है। एसडीआरएफ बल युवक की तलाश में जुटे हैं।