99 Views
बराक उपत्यका भाक्ति/ बाग्दी समाज कल्याण समिति की मासिक सभा पिछले रविवार को बालाछोड़ा चाय बागान में आयोजित की गई। सभा से पूर्व दुर्गा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तत्पश्चात काजल भाक्ति की अध्यक्षता में सभा प्रारंभ हुई। सभा में विभिन्न वक्ताओं ने समाज की उन्नति और शिक्षा के विषय में अपने अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात बालाछोड़ा चाय बागान शाखा कमेटी का गठन किया गया। सभा में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में समिति के सचिव निखिल बाग्दी, कोषाध्यक्ष प्रदीप बाग्दी, विष्णुपद बाग्दी, युवा समिति के सभापति ललित भाक्ति, युवा समिति के सचिव शांत बाग्दी, सुधीश बाग्दी, आलोक बाग्दी, खुकन बाग्दी, अजू भाक्ति, गगन भाक्ति, प्रकाश चंद्र भाक्ति, लालबाबू भाक्ति, राधा, मल्लिका, सविता, साता तथा राजू बाग्दी आदि शामिल थे।