54 Views
प्रयागराज 15 जूलाई: 14 जुलाई 2024 को कानपुर में अखिल भारतीय डाक निरीक्षक एवं सहायक डाक अधीक्षक एसोसिएशन का बयालिसवाँ द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रणव कुमार चीफ पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि सुबोध प्रताप सिंह डाक निदेशक कानपुर थे। इस अधिवेशन में अरुण कुमार सिंह सहायक अधीक्षक रेल डाक सेवा प्रयागराज को परिमंडलीय सचिव, मनु भाई शाह सहायक अधीक्षक क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, अभिषेक कुमार सिंह प्लेटफार्म निरीक्षक रेल डाक सेवा प्रयागराज को संगठन सचिव एवं आलोक कुमार दीक्षित डाक निरीक्षक पट्टी प्रतापगढ़ को क्षेत्रीय सचिव प्रयागराज निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।
उपरोक्त जानकारी उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ के परी मंडलीय सचिव तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदान की।