फॉलो करें

भारत बनाम आयरलैंड के टी20 मुकाबले 18 अगस्त से, यहां देख सकेंगे लाइव, जानें किस चैनल पर होगा प्रसारण?

185 Views

नई दिल्ली. भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कल 18 अगस्त से हो रही है. दोनों टीमें पहले मैच में भिडऩे के लिए तैयार है. टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी. जो लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच कुल 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. अगर आप भी इन मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं और आप प्रोसेस से वाकिफ नहीं है तो हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का लुत्फ आप टीवी और डिजिटल दोनों माध्यम से उठा सकते हैं. टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे. अगर आप इन मैचों का लुत्फ डिजिटल माध्यम से उठाना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा एप पर इसे मुफ्त में देख सकेंगे. सभी मैच शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे.

भारतीय टीम में युवा खिलाडिय़ों को मिली जगह

सेलेक्टर्स ने इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाडिय़ों को जगह दी है. टीम में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे प्लेयर्स को जगह दी है. रिंकू सिंह इस टी20 सीरीज में डेब्यू करेंगे. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे युवा प्लेयर आवेश खान को भी मौका मिला है. बता दें कि सभी मैच डबलिन शहर में खेले जाएंगे.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

आयरलैंड की टी20 टीम- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट और क्रेग यंग.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल