फॉलो करें

भारी बारिश के चलते यूपी-उत्तराखंड के बीच चलने वाली कई ट्रेनें हुईं निरस्त

39 Views

लखनऊ. बारिश की वजह से लालकुआं स्टेशन यार्ड और खटीमा-टनकपुर खंड पर भारी पानी भर गया है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें ट्रेन नंबर – 05062/ 05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, गाड़ी नम्बर- 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी भी शामिल हैं.

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
– 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
– 15036/15035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस
– 25035/25036 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस
– 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी,
– 05383/05384 लालकुआं -काशीपुर-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी
– 05331/05332 लालकुआं -मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी
– 05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
– 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस
– 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस
– 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी तथा
– 05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी का संचलन आज निरस्त कर दिया गया है.

ये ट्रेनें हुईं शार्ट टर्मिनेशन
– 15019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर पीलीभीत में शार्ट टर्मिनेट की गयी.
– 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू गाड़ी मझोला पकड़िया में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी मझोला पकड़िया से टनकपुर के मध्य निरस्त रही.

– 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी गुलरभोज में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी गुलरभोज से कासगंज के मध्य निरस्त रही.
– 05401 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी बहेड़ी में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी बहेड़ी से लालकुआं के मध्य निरस्त रही.
– 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस रूद्रपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी रूद्रपुर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही.
– 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस रूद्रपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी रूद्रपुर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही.
– 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर पंतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी पंतनगर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही.
– 05369 कासगंज-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी किच्छा में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी किच्छा से लालकुआँ के मध्य निरस्त रही.
– 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू गाड़ी पंतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी पंतनगर से काशीपुर के मध्य निरस्त रही.
– 05363 मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विषेष गाड़ी बाजपुर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी बाजपुर से लालकुआँ के मध्य निरस्त रही.
– 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस रूद्रपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी रूद्रपुर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही.
– 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी इज्जतनगर से टनकपुर तक निरस्त रही.
– 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी इज्जतनगर से टनकपुर तक निरस्त रही.

ये गाड़ियां हुईं शार्ट ओरिजिनेशन

– 05322 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी मझोला पकड़िया से चलाई गई. यह गाड़ी टनकपुर से मझोला पकड़िया के मध्य निरस्त रही.
– 03222 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी मझोला पकड़िया से चलाई गई. यह गाड़ी लालकुआं से बहेड़ी के मध्य निरस्त रही.
– 05402 लालकुआं -बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुआं से चलायी गयी. यह गाड़ी लालकुआं से बहेड़ी के मध्य निरस्त रही.
– 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस  पंतनगर से चलायी गयी. यह गाड़ी काठगोदाम से पंतनगर के मध्य निरस्त रही.
– 05352 काशीपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी पंतनगर से चलायी गयी. यह गाड़ी काशीपुर से पंतनगर के मध्य निरस्त रही.
– 15062 लालकुआं -कासगंज एक्सप्रेस किच्छा से चलायी गयी. यह गाड़ी लालकुआँ से किच्छा के मध्य निरस्त रही.
– 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सपे्रस रूद्रपुर सिटी से चलायी गयी. यह गाड़ी काठगोदाम से रूद्रपुर सिटी के मध्य निरस्त रही.
– 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सपे्रस रूद्रपुर सिटी से चलायी गयी. यह गाड़ी काठगोदाम से रूद्रपुर सिटी के मध्य निरस्त रही.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल