टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के 11वें सीजन को एक शानदार सफर के बाद अपना विजेता मिल गया है. मनीषा रानी ने झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीत ली है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मनीषा रानी के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. इस वक्त हर तरफ उनकी जीत के ही चर्चे हैं. गौरतलब है कि, झलक दिखला जा के इस सीजन में पहले से ही मनीषा रानी को ट्रॉफी के हकदार के तौर पर देखा जा रहा था. वहीं आखिर में हुआ भी बिल्कुल वैसा ही.. बता दें कि, जज अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान ने इस सीजन के विनर घोषित किया, जिसके बाद उन्हें लाखों की प्राइज मनी मिली है.
अरशद वारसी, फराह खान और मलायका अरोड़ा इस सीज़न के सेलिब्रिटी थे। ‘झलक दिखला जा 11’ को गौहर खान और ऋत्विक धनजानी ने होस्ट किया था। पांच फाइनलिस्ट धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा ने ग्रैंड फिनाले रात के लिए अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी थी। इस ग्रैंड फिनाले में कई सारे स्पेशल गेस्ट भी अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां बॉलीवुड स्टार सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरेशी और संजय कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।