फॉलो करें

मातृभूमि द्वारा आयोजित मातृभूमि कप प्राइज़ मनी नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ

95 Views
प्रे. स. धोलाई 5 अगस्त : धोलाई की खेल-सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था मातृभूमि द्वारा आयोजित मातृभूमि कप प्राइज़ मनी नॉकआउट फुटबॉल मैच का रविवार को उद्घाटन मैच आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फीफा रेफरी मृणाल कांति रॉय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में काछाड़ जिला खेल संघ  के सदस्य चंदन शर्मा, खेल पत्रकार विश्वनाथ हजाम, पूर्व फुटबॉलर तुषार कांति बर्मन, शिशिर बर्मन, धोलाई के पूर्व गांव पंचायत अध्यक्ष भूषण पाल सहित अन्य उपस्थित थे। उद्घाटन मैच नूतन बाजार एफ सी एवं इंडियन फुटबॉल क्लब चन्नीघाट के बीच खेला गया।  दोपहर पौने चार बजे खेल शुरू हुआ,खेल के पहले हाफ में नूतन बाजार एफ सी ने चन्नीघाट की इंडियन फुटबॉल क्लब के खिलाफ दो गोल दागकर अपना स्थिति मजबूत कर लिया। दूसरे हाफ में चन्नीघाट इंडियन फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी बदले की भावना से काफी आक्रामक अंदाज में खेलते नजर आए, जबकि उन्हें  गोल दागने के कई अवसर मिला लेकिन गेंद को नेट में डालने में असफल रहे।अंत में चन्नीघाट इंडियन फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को नूतन बाजार एफ सी के खिलाफ शून्य के मुकाबले दो गोल से हार माननी पड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मृनाल कांति राय के हाथों मैन ऑफ द मैच नूतन बाजार एफ सी की चौदह नंबर की जर्सी पहने हुए लाहुमा को मिला ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल