फॉलो करें

मारवाड़ी पंचायती होजाई ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

128 Views
होजाई, मई 20,2024:- मारवाड़ी पंचायती होजाई ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान। आज जुगल किशोर केडिया स्मृति भवन में मारवाड़ी पंचायती ने समाज के 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जिन्होंने 10 वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम मारवाड़ी पंचायती के अध्यक्ष लावण्य कुमार अग्रवाला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हिम्मत सिंह राठौड़।इसके अलावा समाजसेवी व पूर्व वार्ड कमिश्नर दौलत बेरीवाल, मारवाड़ी पंचायती के पूर्व अध्यक्ष गजानंद केजरीवाल व समाजसेवी राधेश्याम शराफ मंच पर आसीन थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रमेश मूंदड़ा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ हिम्मत सिंह राठौड़ ने कहा कि बच्चों की यह उपलब्धि होनी चाहिए कि उनके माता-पिता उनके हर एक कार्य से प्रसन्न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को एक नई ऊर्जा मिलती है कि वह आगे और अच्छा कर सके। उन्होंने इस तरह के आयोजनों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में गजानंद केजरीवाल, सुनील भीमसरिया, निरंजन सरावगी, ललित बोरा व निर्मल सोनावत ने भी अपने बहुमूल्य विचार रखें व बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में 12वीं के छात्र – प्रणय शर्मा, प्राची अग्रवाल, नमन दीक्षित, दीपिका कंवर और
दसवीं के छात्र – रौनक अग्रवाल, गीतिका बेरीवाल, तनीषा गाड़ोदिया, चिराग मोर, मनस्वी बेरीवाल, राधिका भीमसरिया, कोमल तंवर को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें असमिया फुलम गमछा, मानपत्र, व उपहार प्रदान किया गया। साथी उनके माता-पिता का भी सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल