179 Views
डिब्रूगढ़ , 7 जनवरी 2024, संदीप अग्रवाल
अखिल मारवाड़ी युवा मंच की शिवसागर प्रगति शाखा का बच्चों के व्यक्तित्व विकास को समर्पित कार्यक्रम “नन्हे फनकार- एक कदम भविष्य की ओर” के अंतर्गत स्थानीय श्री सुंदरमल मॉडर्न स्कूल के छात्रों के बीच लक्ष्य की स्थापना एवं उसे हासिल करने के उपर आधारित एक कार्यशाला करवाई गई। ” लक्ष्य 2024 ” शीर्षक की ये कार्यशाला बंदना अग्रवाल एवं पायल अग्रवाल द्वारा करवाई गई। इसमें गतिविधि आधारित शिक्षा को अपनाते हुए बच्चों को बड़े ही सरल तरीको से बताया गया की लक्ष्य क्या है, इसे कैसे निर्धारित करे और कैसे हासिल करे। प्रशिक्षको ने बड़े ही रुचिपूर्ण तरीको से खेल – खेल में बच्चो को बताया वो अपना लक्ष्य इस चुनौतीपूर्ण माहौल में कैसे हासिल कर सकते है। सभी बच्चो ने प्रस्तुति भी दी जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप चॉकलेट, कलम इत्यादि भी दी गयी। इस कार्यशाला में 56 बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा सचिव श्वेता मोज़िका के प्रयास से शाखा द्वारा स्थानीय श्री सुंदरमल मॉडर्न स्कूल में बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए नियमित रूप से सह पाठ्यक्रम गतिविधियां करवाई जा रही है। प्रगति शाखा की अध्यक्षा एवं पुप्रमायुमं की प्रांतीय प्रशिक्षक कबिता सिकतिया ने कहा की व्यक्ति विकास मंच दर्शन में है और मंच सदेव इस दिशा में कार्य करता रहा है। आज की इस कार्यशाला में स्कूल की तरफ से रीमा बुखरेडिया, मनोज झुरिया, अंशु शर्मा भी उपस्थित थे , जिन्होंने शाखा के इस प्रयास की प्रशंसा की। शाखा की तरफ से से स्कूल के सभी शिक्षको एवं कर्मचारियो को भी सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह जानकारी शाखा की जनसंपर्क अधिकारी अंशु शर्मा द्वारा दी गयी है।