56 Views
आज दिनांक 18.6.2023 को मारवाड़ी युवा मंच सिलचर ने योगा दिवस के उपलक्ष मैं निरामया योगा संस्थान के साथ प्री योगा दिवस जैन भवन में सुबह 6.30 से 9 बजे तक मनाया साथ ही मारवाड़ी समाज के प्रतिभावान बच्चे जिन्होंने दसवी और बारहवीं कक्षा में 85% से ऊपर मार्क्स प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन किया उनको सम्मानित भी किया गया। दसवी और बारहवीं कक्षा में लगभग 23 बच्चो ने रजिस्ट्रेशन किया और इन सभी बच्चो को मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही निरामया योगा संस्थान के डायरेक्टर और ट्रेनर को भी फुलाम गमछे और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। निरामया योगा संस्थान के डायरेक्टर और ट्रेनर ने योगा , प्राणायाम और मेडिटेशन के बारे मैं विस्तार से समझाया । और अंत में निरामया के डायरेक्टर ने मारवाड़ी युवा मंच का इस सेशन के लिए धन्यवाद दिया और मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ललित जी बोथरा ने निरामया संस्थान के डायरेक्टर और ट्रेनर का एवं उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया । आज के इस कार्यक्रम के संचालक चयन दफ्तरी ने बहुत ही सुंदर तरीके से संचालित किया। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी।