140 Views
होजाई जून 2: मारवाड़ी युवा मंच होजाई शाखा द्वारा निर्जला एकादशी के पावन दिन जल व शरबत सेवा का कार्यक्रम स्थानीय नया बाजार स्थित सिविल अस्पताल के पास किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी ललित बोरा, शाखा अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के अलावा सदस्य आशीष शर्मा, कृष बजाज, मयंक क्याल ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर समाज के बच्चे चेतन बोरा व आयुष्मान बोरा ने भी अपनी सेवाएं दी। उक्त जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के जनसंपर्क अधिकारी निखिल कुमार मुंन्दडा ने दी।।