36 Views
प्रेरणा भारती शिलचर 11 नवंबर –
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री कैलाश काबरा की अध्यक्षता में स्थानीय मारवाड़ी समाज की महिलाओं की एक बैठक सिलचर शाखा के अध्यक्ष श्री मूल चंद बैद, उपाध्यक्ष श्री गोविंद मूंधड़ा एवम् मंत्री श्री पवन राठी के प्रयाशों, से आयोजित की गयी। सभा में प्रान्तीय अध्यक्ष ने महिला शाखा की प्रासंगिकता एवम् महत्व पर प्रकाश डाला। महामंत्री विनोद कुमार।लोहिया ने संगठन के ढांचे, संगठन की वर्तमान स्थिति एवम् संवैधानिक प्रावधानों से अवगत कराया। श्री मूलचंद जी बैद ने विस्तार से महिलाओं को संगठन की आवश्यकता, कार्य प्रणाली के बारे में बताया।
उपस्थित महिलाओं में से 24 महिलाओं ने सदस्यता फॉर्म भरे एवं सर्वसम्मति से श्रीमती सुंदरी देवी पटवा को अध्यक्ष एवम् श्रीमती हीरा अग्रवाल को मंत्री चुना एवम् शाखा को पुप्रमास की 71वीं शाखा के रूप में मान्यता दी। सिलचर महिला शाखा मण्डल E की 10 वीं शाखा है। संगठन विस्तार के संदर्भ में इस कार्यकाल में 13वीं शाखा का गठन किया गया। नवनिर्वाचित सचिव हीरा अग्रवाल ने कहा कि यथा शीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा जिसमें सभी महिलाओं को जोड़ा जायेगा। शिलचर में मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर शाखा का पहली बार गठन होने से महिलाओं में उत्साह देखा गया।