100 Views
मुमुक्षु बहन सुश्री रिया डागा बीकानेर निवासी कलकत्ता प्रवासी का जैन भवन, सिलचर में हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन श्री स्थानकवासी साधुमार्गी जैन संघ सिलचर द्वारा किया गया। गत रात में किया गया। सिलचर जैन समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारीगण व श्रावक-श्राविकाओं ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर अपना वक्तव्य रखा,व दीक्षा की अनुमोदना की। नवकार मंत्र के मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ व नेमी चन्द जैन ने नवकार मंत्र की महिमा गाते हुए भजन की प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में जैन समिति के अध्यक्ष मुल चन्द बैद, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रतन लाल मरोटी,श्री जैन ज्ञान श्रावक संघ के संरक्षक मोहन लाल पटवा,श्री दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष राज कुमार जैन,श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के ललित कुमार गुलेछा ने अपना वक्तव्य रखा।
समता महिला मंडल ने स्वागत गीत के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी। इससे पहले समता बालिका मंडल द्वारा मंच पर विराजित सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, धर्मपाल धारीवाल ने मुमुक्षु बहन का परिचय पढ़कर सुनाया व मनोज सोनावत ने श्री संघ द्वारा देय अभिनन्दन पत्र पढ़कर सुनाया एवम श्री संघ अध्यक्ष विजय कुमार सांड व मंत्री प्रकाश चन्द सुराणा ने दीक्षार्थी बहन को अभिनन्दन पत्र भेंट किया। श्री जैन ज्ञान श्रावक संघ की ओर से मंत्री धनराज बरङिया ने मोमेंटो पढ़कर सुनाया व मुमुक्षु बहन को भेंट किया। समता महिला मंडल, तेरापंथ महिला मंडल, दिगम्बर जैन महिला मंडल व ज्ञान श्रावक संघ कि महिला मंडल ने भी गीतिका,भजन व वक्तव्य के माध्यम से अपने अपने भावों द्वारा अभिनन्दन किया। श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्वोत्तर अंचल की ओर से भी अभिनन्दन पत्र का वांचन शिखा खटोल द्वारा किया गया व पूर्वांचल क्षेत्र के मंत्री सुशील कुमार कांकरिया व कार्यकारिणी सदस्य महावीर पारख व झंवर लाल कुम्भट ने अभिनन्दन पत्र भेंट किया। इस अवसर पर मुमुक्षु की माताजी श्रीमती मधु देवी डागा व ननिहाल पक्ष से पारिवारिक जन बिजय चन्द नाहटा, अजय नाहटा, संजय नाहटा आदी पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे व श्रीमती बिजय चन्द नाहटा (नानीजी) ने भी भजन के माध्यम से अनुमोदना की। मुमुक्षु बहन ने सभी का आभार प्रकट किया व दीक्षा के दिन सभी को जावद पधारकर आशीर्वाद देने की भावभरी विनती की।ज्ञातव्य है कि मुमुक्षु बहन की दीक्षा दिनांक 22/01/2024 को जावद (म:प्र:) में परमागमरहस्य ज्ञाता, व्यसन मुक्ति प्रणेता आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म:सा: के मुखारविंद से 8 अन्य दीक्षार्थी भाई बहनों के साथ होनी सम्भावित है।
अंत में सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सांड ने मुमुक्षु बहन के उज्जवल भविष्य की शुभ कामना करते हुए जिनशासन की सेवा करते हुए संयम पथ पर बढकर अपने आत्मा के कल्याण की मंगल कामना की।सभा का कुशल संचालन श्री धर्मपाल जी धारीवाल ने किया। मुमुक्षु बहन के मंगल पाठ के साथ अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ।