फॉलो करें

यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान हुआ क्रैश, 65 की हुई मौत

213 Views

मास्को। रूस में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. यूक्रेनी कैदियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे 65 युद्धबंदियों सहित 74 लोगों की मौत हो गई. रूस के बेलगोरोड के पास यह विमान हादसा हुआ. बेलगोरोड यूक्रेनी बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है. Ilyushin Il-76 रूस का मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन था. इस हादसे के बाद रूस और यूक्रेन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

रूस ने यूक्रेन पर उसके मिलिट्री प्लेन को मार गिराने का आरोप लगाया. रूस के इस आरोप के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस यूक्रेनी युद्धबंदियों की जिंदगी के साथ खेल रहा है. उनके रिश्तेदारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हालांकि, जेलेंस्की ने अपने संबोधन में रूसी दावों की पुष्टि या खंडन नहीं किया लेकिन उन्होंने इस हादसे की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की.बता दें कि यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा विमान बेलगोरोड के पास हादसे का शिकार हो गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को दावा किया कीव ने इस विमान को मार गिराया है. मंत्रालय ने कहा कि विमान को उस समय मार गिराया गया जब वह यूक्रेन युद्धबंदियों को लाने के लिए बेलगोरोड के लिए उड़ान भर रहा था. विमान में 65 युद्धबंदियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य और तीन अन्य लोग सवार थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल