फॉलो करें

यूपी: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन की मौके पर मौत, 12 घायल, प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे

219 Views

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के पास रविवार सुबह एक बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हादसा तब हुआ जब प्रयागराज से लोग विंध्याचल दर्शन पूजन के लिए आ रहे थे.

विंध्याचल थाना क्षेत्र गैपुरा चौकी के महोखर गांव के पास सुबह कांवडिय़ों से भरी प्राइवेट बस और ऑटो में टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो में सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक उसी में फंस गया. ऑटो में सवार विजय बहादुर ने बताया कि वे सभी लोग प्रयागराज के उग्रसेनपुर से सुबह मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई है.मौके पर पहुंचे एसपी ऑपरेशन ओ पी सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल