67 Views
शिलचर 10 सितंबर: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर देव मॉडल स्कूल में आयोजित योगा चैंपियनशिप फार ईस्ट जोन सीबीएससी में शिलचर के अरिहान चक्रवर्ती ने 14 वर्ष से नीचे के ग्रुप में २ कांस्य पदक हासिल किया। चैंपियनशिप का आयोजन पिछले 5 से 7 सितंबर को किया गया। शिलचर के चार सदस्यीय दल में अरिहान के अलावा ऋद्धिमान चक्रवर्ती, कौस्तुभ राज सिकदार तथा सोहम दास शामिल थे। विवेकानंद केंद्र विद्यालय शिलचर टीम ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम के कोच आशीष चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में शिलचर से 4 सदस्यीय दल ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सिल्वर विजेता तक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिजन शाहा ने विजेताओं को बधाई दी।