100 Views
प्रे. स. शिलचर 22 नवंबर: श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा मिंगसर नवमी को सुप्रसिद्ध गायिका उमा बिरजूका द्वारा संगीतमय मंगलपाठ रविवार को दोपहर से रात तक किया जायेगा। अध्यक्ष रतनलाल जालान ने सैंकड़ों परिवारों को आमंत्रित किया है ताकि इतना बङा कार्यक्रम उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाए। 108 महिलाओं द्वारा मंगलपाठ में हिस्सा लेने के साथ ही छपनभोग आरती के बाद सैंकड़ों परिवारों द्वारा महाप्रसाद में भाग लिया जायेगा। मेहरपुर स्थित राणी सती मंदिर को फुलों एवं बिजली से सजाया गया है। बाहर में भव्य मंच बनाया गया है ताकि भक्तों को मंगलपाठ भजन कीर्तन एवं अन्य कार्यक्रम में कोई तकलीफ ना हो।
उमा बिरजूका लगातार दस सालों से भजन कीर्तन मंगलपाठ एवं अन्य धार्मिक आयोजनों में पूर्वोत्तर सहित कई जगह कार्यक्रम करने के साथ अपने ग्रहनगर में पुनः मंगलपाठ करेंगी।