72 Views
प्रे.सं. शिलचर : शिलचर मेहरपुर स्थित राणी सती दादी मंदिर में धर्मपरायण मंजू देवी राम गोपाल बजाज पुत्र विकास एवं पुत्रवधु ममता बजाज द्वारा नवमी का कीर्तन एवं दादी का सिंधारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आमंत्रित महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया। सभी महिलाओं को तीलक लगाकर सुहाग पिटारी एवं बधाई देकर सम्मानित किया गया। रानी सती दादी मंदिर का श्रंगार किया गया तथा नवमी के कीर्तन के साथ सिंधारा आयोजित किया गया। आरती के बाद पान एवं प्रसाद वितरित किया गया। सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए जलपान कराया गया। उल्लेखनीय है कि धर्मपरायण सीता देवी रतन लाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर श्री नारायणी सेवाधाम टृस्ट द्वारा राणी सती दादी मंदिर के साथ राधाकृष्ण शिव पार्वती सालासर हनुमान एवं बाबोसा महाराज का मंदिर बनाया गया। जिसमें सालभर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।