49 Views
श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा मेहरपुर स्थित राणी सती मंदिर परिसर में कङकती धूप में 700 भक्तों को स्वादिष्ट व्यंजन वितरित किया। धर्मपरायण बबीता बिष्णु आरजू हनुमान अग्रवाल के साथ मधू कनोई ने भोजन प्रसाद परोसा। धर्मपरायण बबीता बिष्णु अग्रवाल ने दोतीन साल में दो दर्जन से अधिक भंडारा लगाया है। जिसमें 15 से अधिक भंडारा तो नृसिंह अखाड़ा में लगाया।
टृस्ट के अध्यक्ष रतनलाल जालान ने अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त किया। टृस्ट द्वारा पांच अत्याधुनिक मंदिरों का निर्माण किया यहाँ भजन कीर्तन मंगलपाठ करने तथा सैंकड़ों लोगों के खाने के उचित व्यवस्था है। सालभर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है