फॉलो करें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महालया के उपलक्ष्य में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित

72 Views
प्रे.स. शिलचर 2 अक्टूबर: आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिलचर नगर का महालया के उपलक्ष्य में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संत तुलसीदास मार्ग में अपराह्न में 3:00 बजे नगर के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश दंड सहित में एकत्रित हुए। खुले मैदान में एकत्रित स्वयंसेवकों को श्रृंखलाबद्ध किया गया। सुभाषित और अमृत वचन के पश्चात विभाग कार्यवाह अभिजीत दास ने उपस्थित स्वयंसेवको संबोधित किया। संघ और संघ की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। प्रार्थना के पश्चात मैदान से पथ संचलन प्रारंभ हुआ। दंड रहित स्वयंसेवकों को संचलन में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली।
कार्यक्रम में मंच पर आसीन थे, संघचालक द्वय ज्योत्सनामय चक्रवर्ती और प्रणव पाल चौधरी। अन्य उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में वरिष्ठ प्रचारक शशिकांत चौथाईवाले, संघचालक मृदुलधर, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्ण चंद मंडल, सपन शुक्लवैद, शुभ्रज्योति कर और विजन नाथ आदि।
पथ संचलन अन्नपूर्णा घाट, शिलांग पट्टी, कैपिटल प्वाइंट होते हुए वापस मैदान में आकर समाप्त हुआ। पथ संचलन में बालक, तरुण और प्रौढ़ सभी आयु वर्ग के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। पथ संचलन के साथ घोष की टीम बैंड बजाते हुए चल रही थी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल