फॉलो करें

रुपाई साइडिंग लाचीत नगर नामघर का तोरणद्वार का उद्घाटन ।

71 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 17 अप्रैल : तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग के लाचीत नगर नामघर की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में तोरणद्वार का उद्घाटन किया गया । रुपाई अंचल के धार्मिक व्यक्ति एवं अवसर प्राप्त शिक्षक धर्मेश्वर बोरा ने अपनी स्व धर्मपत्नी की स्मृति में एक आकर्षक तोरणद्वार का निर्माण कराया जिसका उद्घाटन दुमदुमा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व विशिष्ट निबंधकार डॉ प्रफुल्ल मेधी द्वारा किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत नामघर समिति के सभापति भोला दास तथा सचिव गुणकांत तामुली द्वारा तोरणद्वार के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । दिवंगत देव ज्योति बोरा के प्रतिछबि पर माल्यार्पण डा प्रफुल्ल मेधी सहित उपस्थित अनेक विशिष्ट लोगों ने किया । तोरणद्वार उद्घाटन के बाद नामघर परिसर में एक सभा आयोजित की गई । स्वर्ण जयंती आयोजन समिति के सचिव जयसूर्या बोरा द्वारा सभा की उद्देश्य व्याख्या करने के बाद अध्यक्ष राजीव बोरा ने स्वागत भाषण दिया । सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रकाश दत्त के संचालन में आयोजित सभा में तोरणद्वार के दाता धर्मेश्वर बोरा को रुपाली एपटेक केन्द्र , सानिकी और शिवा टेक्निकल की ओर से मीरा बोरा और राजीव बोरा तथा नामघर समिति के विभिन्न लोगों ने सम्मानित किया । इस अवसर पर परिजनों की ओर से अच्युत बोरा , डॉ विद्युत बोरा , रस्नाली बोरा , अंकिता बोरा आदि ने अपने अपने विचार रखे । मालूम हो कि आगामी 25 , 26 और 27 अप्रैल को स्वर्ण जयंती का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल