45 Views
अनेक दल संगठन तथा लोगों ने अंश ग्रहण किया ।
एक सप्ताह के अंदर फुटपाथ के अतिक्रमण हटाए जाने का राजस्व चक्रधिकारी ने व्यवसायियो को दिया निर्देश ।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 नवम्बर: प्रत्येक व्यक्ति अपने घर बरामदा को स्वच्छ रखने के साथ व्यवस्थित ढंग से जीवन यापन करके परिवेश को सुंदरमय बना सकता है किंतु विडंबना यह है कि अपने घर की गंदगी की पॉलिथीन को रास्ते में फेंककर अपने कर्तव्य का इतिश्री समझते हैं ।इस तरह की मानसिकता रखने वाले क्या वह व्यक्ति सचमुच सफाई के प्रति संवेदनशील है? सफाई और स्वच्छता का सही मायने में अर्थ है कि न सिर्फ अपना घर बल्कि अङोस पङोस में
भी सफाई के प्रति ध्यान देना जरूरी है । इसी कङी में सफाई के प्रति लोगों को जागरूकता लाने हेतु बृहतर रूपाई साइडिंग इलाके में रूपाई सतदल साहित्य सभा के सौजन्य से आयोजित सफाई अभियान का नेतृत्व दुमदुमा राजस्व चक्र अधिकारी नव ज्योति सहरिया ने किया ।आज सुबह 9:00 बजे से काकोपथार तीन आली से आरंभ हुए सफाई अभियान के साथ जागरूकता सभा आयोजन से के दौरान राजस्व चक्र अधिकारी ने रुपाई बाजार के कई जगहों का मुआयना किया और कई व्यवसायियों को फुटपाथ के अतिक्रमण को सात दिन के अंदर हटाए जाने आदेश दिया अन्यथा कानूनी कार्रवाई किए जाने की व्यापारियों को अवगत कराया ।रुपाई इलाका के दल संगठन, महिला समिति, लेखिका समारोह समिति, नाम घर, मस्जिद आदि संस्था ने अंश ग्रहण करके स्वच्छता अभियान के विशेष आमसभा में कईयो ने अपना विचार प्रकट किया। रूपाई सतदल साहित्य सभा शाखा के सचिव रातुल गोगोई के के संचालन में आयोजित सभा में विभिन्न व्यवसाय और दल संगठन ने गंदगी फेंकने के लिए निर्दिष्ट जगह न होने के साथ इलाका में सार्वजनिक पेशाबघर न होने के कारण वक्ताओं ने दुविधाओं के बारे में अपनी राय वक्तव्य की ।रुपाई डेली बाजार के समीप राजमार्ग के किनारे खुले तौर पर बकरी, मुर्गी, सूअर के मांस के व्यवसाय को शीघ्र दैनिक बाजार के अंदरूनी इलाके में ले जाने के लिए सभा ने चक्र अधिकारी से अनुरोध किया । प्राय एक घंटा सार्वजनिक सभा के अंत में लोगों ने इलाकों आंचल में सफाई अभियान में अंश ग्रहण किया। आज के इस सफाई कार्यक्रम में दुमदुमा महाविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षार्थी बल के दल ने भी अंश ग्रहण किया।