फॉलो करें

*लखीमपुर धर्मनगरी में श्रावण मास के उपलक्ष्य पर श्री रामचरितमानस पाठ जोरो सोर से चल रहा है*

184 Views
लखीमपुर  11 जुलाई उत्तर लखीमपुर धर्म नगरी में श्री श्री हनुमान मंदिर समिति के सौजन्य से हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी श्रावण मास के शुभ अवसर पर 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक मंदिर प्रांगण में श्री रामचरित मानस (मासपारायण) पाठ का आयोजन जोरो सोर से चल रहा है।ये पाठ श्रावण प्रथम व श्रावण दूतीय कुल मिलाकर 59 दिन तक पाठ निरंतर चलेगा।04 जुलाई  से 31 अगस्त तक प्रत्येक दिन प्रातः 6:30 बजे से 8:30 बजे तक श्री रामचरित मानस रामायण पाठ व आरती तत्पश्चात भक्तो को प्रसाद वितरण किया जाता है पुनःसंध्या 6:25 बजे से 108 दिप प्रज्वलित व आरती कर भजन कीर्तन एवं भक्तो को प्रसाद वितरण किया जाता है।एवं प्रत्येक सोमवार को संध्या 6:25 बजे से आरती और 1008 दिप प्रज्वलित किए जाते हैे। रात्री 8 बजे से भोले बाबा का रुद्रा अभिषेख किया जाता है। 23 अगस्त 2023 बुधवार को श्री श्री गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती विभन्य कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।श्रावण पूर्णिमा को  यानी 31अगस्त 2023 को प्रत्येक दिन के तरह पाठ के बाद  हवन,आरती के पश्चात दोपहर 12:30 से संध्या 4:00 बजे तक मंदिर प्रांगण में महा प्रसाद भंडार कराये जायेंगे।
आगे ज्ञात हो कि मासपारायण पाठ का शुभारंभ श्री श्री आदर्श सुन्दर काण्ड सत्संग मण्डली के दो कर्मठ कार्यकर्ताओ ने दृढ़ संकल्प के साथ सुरुवात 2006 से जेल रोड स्थित शिव मंदिर से किया गया था।जो बाद में 7 वर्ष पाठ करने के उपरांत 2013 में श्री श्री हनुमान मंदिर में स्थानांतरण कर दिया गया तब से मास परायण पाठ रही होता आया है।
श्री श्री हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री रमाकांत सिंह,उपाध्यक्ष श्री अशोक जयसवाल,सचिव छत्रपति प्रसाद साह,कोषाध्यक्ष भोला पांडेय और समिति के सलाहकार शुशील कुमार शक्ल,जमुना प्रसाद साह,हरेंद्र कुशवाहा ने सभी भक्तो से आग्रह किया हैं कि पाठ में सम्मिलित होकर तन मन धन से सहयोग दे और पुण्य के भागी बने।इस आशय की जानकारी मंदिर समिति के सचिव छत्रपति प्रसाद साह ने प्रेस विज्ञप्ति में दिए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल