79 Views
विश्वनाथ चारिआली 26 जून: राज्यभर मे सीएम और सीआईडी के निर्देश अनुसार नशीली दवाएं गांजा हेरोइन आदि पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द कृत पदार्थ आज दहन किया गया। इसी के साथ विश्वनाथ पुलिस ने भी विश्वनाथ के पानी भंडार पुलिस रिजर्व में इस साल जब्त की गई बड़ी मात्रा में नशीली पदार्थों को जलाया। जिसमें गांजा, कफ सिरप, हेरोइन आदि शामिल था। इस अभियान के समय विश्वनाथ जिले के पुलिस अधीक्षक शुभाशीष बरुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) कुलेंद्र नाथ डेका, पुलिस उपाधीक्षक जयंत बरुआ, कार्यवाहक उप-विभागीय महकमाधीश जय शिवानी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी के मौजूद में नगरपालिका अधिकारी देवाशीष गोस्वामी आबकारी विभाग दीपेन बोरा एवं कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियो के मौजूदगी में करोड़ों रुपये के नशीली दवाओं को आग जलाकर दहन किया