फॉलो करें

विश्व का पहला चलत् संस्कृत-गुरुकुलम् (Mobile Sanskrit Gurukul) ने गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल रिहाड़ी को सिखाई संस्कृत

69 Views
जम्मू 13 दिसंबर : विश्व का पहला चलत् संस्कृत-गुरुकुलम् (Mobile Sanskrit Gurukul) जम्मू में सिखा रहा है। बुधवार को गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल रिहाड़ी जम्मू कश्मीर को सिखाई संस्कृत। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य स्वर्ण पदक विजेता ज्योति प्रकाश ने कहा कि श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री मोबाइल गुरुकुल के माध्य से गांव एवं शहरो में हर जगह निशुल्क देववाणी संस्कृत सिखाई जा रही है ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है हर घर में संस्कृत हो।  इस अवसर ट्रस्ट के प्रदान महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि स्वर्गीय डॉ उत्तम चंद शास्त्री पाठक जन्मशताब्दी के निमित्त “मोबाइल गुरुकुल” का शुभारम्भ किया गया है।”मोबाइल गुरुकुलम्” संचालित  श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर, ठठर, जम्मू कश्मीर द्वारा किया जा रहा है। यह वाहन ट्रस्ट के सचिव राकेश गंडोत्रा ने दिया है। इस अवसर पर तिलक राज शास्त्री और अन्य शिक्षक  उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल