फॉलो करें

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ओलिंपिक मेडल चूकीं, 199 kg वजन उठाकर चौथे नंबर पर रहीं

63 Views

पेरिस। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक के 49 किलोग्राम वर्ग में एक किलो से मेडल हासिल करने से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं. मीराबाई ने स्नैच में 88 और क्लीन एवं जर्क में 111 से कुल 199 किग्रा का वजन उठाया.  स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार चीन की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन होउ झिहुई ने क्लीन एवं जर्क में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया.

इधर, स्टीपलचेज में अविनाश ने 8:14.18 मिनट में रेस पूरी की और 11वां स्थान हासिल किया। मोरक्को के एल बकाली सोफिने ने 8:06.05 की टाइमिंग के साथ गोल्ड जीता। अमेरिका के केनथ रूक्स (8:06.41 मिनट) को सिल्वर और एब्राहिम किविवॉट (8:06.47 मिनट) को ब्रॉन्ज मिला।

इसके अलावा, एथलेटिक्स के ट्रिपल जंप इवेंट में भारत के प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला नरंगोलिंटेविडा फाइनल में नहीं पहुंच सके। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में हार गईं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल