फॉलो करें

शिलचर गौशाला में श्याम सेवा परिवार द्वारा सावनभर शिव रूद्राभिषेक जारी

65 Views
शिलचर- श्री श्याम सेवा परिवार – शिलचर द्वारा विद्वान पंडितों द्वारा शिलचर गौशाला में निरंतर शिव रूद्राभिषेक जारी है। गायत्री परिवार के आचार्य गिरधारी लाल मिश्रा द्वारा शिव भक्त दंपतियों को विधि विधान से पूजन करवाया जा रहा है जो अंतिम दिन महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा । धर्मपरायण सिमरन अश्विनी अग्रवाल एवं शशि राकेश अगरवाला एवं उनके साथ अन्य दंपतियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है।  सुनील तोसावर ने बताया भयंकर गर्मी एवं गौशाला शहर से दूर होने के कारण निश्चित रूप से यजमान कम आ रहें हैं लेकिन पूरे महीने शिव रूद्राभिषेक जारी रखा जायेगा ।  श्याम सेवा परिवार द्वारा सभी सुविधा का इतंजाम किया गया है आशा व्यक्त की गई है मौसम माकुल होने से शिव रूद्राभिषेक कराने वाले भक्त स्वत ही आने लगेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल