फॉलो करें

श्रमिक संगठन ने दिवंगत राधाकृष्ण तांती को शोकसभा करके श्रद्धांजलि अर्पित की

80 Views
श्रमिक संगठन ने दिवंगत राधाकृष्ण तांती को शोकसभा करके श्रद्धांजलि अर्पित की

बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में हालही में दिवंगत कालीनगर चाय बागान  के श्रमिक  समाज के विशिष्ट  शिक्षाविद ,रामकृष्ण नगर कालेज के अर्थशास्त्र के अध्यापक  राधाकांत तांती  का शोकसभा का आयोजन किया गया।

उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके जीवन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
सभा में यूनियन के सह महासचिव रवि नुनिया, मार्गदर्शक सदस्य अबनी लाल कुर्मी, सचिव बाबुल नारायण कानू, सुरेश बड़ाइक, दुर्गेश कुर्मी,बराक चाय युव कल्याण समिति के   महासचिव सुरजीत कर्मकार ने  दिवंगत राधाकान्त तांती का व्यक्तिगत,पारिवारिक,सामाजिक, शैक्षिक कर्मजीवन को लेकर वक्तव्य दिया।
सभाके अन्त में एक मिनट मौन धारण कर विदेही आत्माकी शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया।
इस सभा में उपरोक्त सभी के अलावा उपस्थित थे सखी चरण नाथ,पीयुष कान्ति नाथ, गिरिजा मोहन ग्वाला, बासन्ती चक्रवर्ती,उषा रानी सिंह, मधुमिता पटवा, किशोर रविदास,सुवास बाक्ति,नन्दकिशोर तिवारी, शिवचरण रविदास,रुपा सिंह,दीपक उपाध्याय,राहुल कानू,करण तांती,रुपन तांती,मधु कर्मकार, कृष्णा सालिया और अन्य लोग उपस्थित थे‌।
सभा का संचालन बाबुल नारायण कानू ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल