235 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती : अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड का पवित्र जल श्री राम जन्मभूमि पर आगामी पौष मास शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 2080, सोमवार 22 जनवरी 2024 के शुभ दिन, प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पवित्र जल अयोध्या के लिए प्रस्थान किया गया । इस कङी में विधिवत रूप से पूजा एवं पवित्र जल संग्रह हेतु परशुराम कुंड क्षेत्र के महंत श्री श्री 1008 हरिचरण दास जी के सानिध्य में आज दोपहर 3 बजे अयोध्या के लिए पवित्र जल विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा के केंद्रीय पदाधिकारी श्री राम जन्मभूमि अभियान समिति उत्तर पूर्व प्रान्त के प्रांतीय पदाधिकारी एवं तिनसुकिया जिला और दुमदुमा प्रखंड के कार्यकर्ता परशुराम कुंड उपस्थित रहे । परशुराम कुंड में स्नान कर पूज्य महंत श्री श्री 1008 हरिदास चरण से आशीर्वाद लिया । विहिप गोरक्षा केंद्रीय मंत्री एवं उड़ीसा, बंगाल असम के प्रभारी उमेश चंद्र पोरवाल ने बताया कि विश्व सनातनी राम भक्तजन 22 जनवरी 2024 के दिन रामराज आयेगा। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय सभी राम भक्त अपने अपने गांव के मंदिर में 11 बजे से 1 बजे के मध्य में भजन कीर्तन करने तथा टीवी पर सीधा प्रसारण देखकर इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद उठा सकते हैं।इस शुभ मुहूर्त पर प्रसाद आदि की व्यवस्था और शाम को अपने अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है । अयोध्या से पूजित अक्षत और श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का चित्र घर घर 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक श्रीराम जन्मभूमि अभियान समिति के कार्यकर्ताओं हर हिंदू घर में गांव-गांव में पहुंच जाएंगे ।यह जानकारी उत्तर पूर्व प्रांत श्री राम जन्मभूमि अभियान समिति सह संपादक अंकुर बेजबरुआ जी ने दी। जिसमें विहिप गोरक्षा केंद्रीय मंत्री एवं उड़ीसा, बंगाल असम के प्रभारी उमेश चंद्र पोरवाल, विहिप उत्तर पूर्व प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सुरेन्द्र गोयल , सह गो रक्षा प्रमुख सुधीर केजरीवाल, विहिप बजरंगदल जिला सुरक्षा प्रमुख मनजीत महंत, तिनसुकिया नगर सुरक्षा प्रमुख राजीव , बजरंग दल दुमदुमा प्रखंड सभापति नमित चौधरी, प्रखंड संयोजक बजरंग दल राजेश महाना रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।इस आशय की जानकारी विहिप गोरक्षा केंद्रीय मंत्री एवं उड़ीसा, बंगाल असम के प्रभारी उमेश चंद्र पोरवाल ने दी है ।