फॉलो करें

श्री गौहाटी गौशाला के ट्रस्टी बने प्रदीप भुवालका

77 Views

गुवाहाटी, 11 जुलाई। समाज की प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक श्री गौहाटी गौशाला ट्रस्ट बोर्ड की बैठक शनिवार की शाम आठगांव गौशाला प्रांगण में आयोजित की गई। गौशाला के पूर्व ट्रस्टी माणिकचंद जालान के रिक्त हुए स्थान पर नए ट्रस्टी के चयन हेतु आज की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता गौशाला ट्रस्ट बोर्ड के  चेयरमैन कैलाशचंद लोहिया ने की। इस दौरान गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका, कोषाध्यक्ष प्रदीप भड़ेच, रामपाल सिकरिया, लोकनाथ मोर, दीनदयाल सिवोटिया, रमेश गोयनका, शरद जैन, विजय जसरासरिया व मनोज अग्रवाल मौजूद थे। इस बैठक में नए ट्रस्टी के रूप में कर्मठ एवं सक्रिय समाज सेवी प्रदीप भुवालका को सर्वसम्मति से चुना गया।
गौशला के मानद मंत्री के रूप में श्री भुवालका अपनी सेवाएं पहले से ही दे रहे हैं। वे करीब डेढ़ दशक से गौशाला से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा वर्ष 2004 से मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा, 2010 से मारवाड़ी हॉस्पिटल्स, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, गुवाहाटी मोटरपार्ट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन, असम बैद्यनाथ कांवड़िया सेवा समिति, लायंस क्लब आदि संस्थाओं से श्री भुवालका सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कोरोना महामारी के समय पहले लॉकडाउन के दौरान बेलतला में फंसे ट्रक चालकों व खलासियों के लिए तीन समय का भोजन उपलब्ध कराना, कोविड परिवारों को निःशुल्क सात्विक भोजन उपलब्ध कराना, छह महीनों तक चले कोविड वैक्सीनेशन शिविर आदि में श्री भुवालका ने अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी है। इसके लिए उन्हें अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन व पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल