100 Views
श्री नरसिंह विग्रह परिचालना समिति तथा नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा अध्यक्ष कूंज बिहारी अग्रवाल सचिव विकास सारदा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल के प्रबंधन में धर्मपरायण मंजू देवी राजेन्द्र बूचा की शादी की 33 वीं सालगिरह पर विशेष आयोजन के तहत अन्नपूर्णा सेवा श्याम भंडारा में मिष्ठान के साथ भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया जिसमें लगभग एक हजार भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया।
बूचा दंपति को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देने के लिए बङी संख्या में रिश्तेदार आये उनके लिए भी प्रसाद भोजन की व्यवस्था की गई। सभी ने सेवा प्रदान की।
गोपाल चोहान रामगोपाल बजाज परमेश्वर लाल काबरा देवराज शर्मा राजूदेवी बैद मोहिनी अग्रवाल मदन सिंघल बजरंग बैंगानी ने उपस्थित होकर सेवा प्रदान की। अध्यक्ष सचिव ने बताया कि कल रात में देवशयनी एकादशी के उपलक्ष्य में श्याम बाबा का कीर्तन किया गया।
श्याम मंदिर में अमावस्या एवं पूर्णिमा के अलावा भक्तों के निवेदन पर भी श्याम भंडारा लगाया जाता है।