फॉलो करें

सड़क की जर्जर अवस्था से क्षुब्ध अजायुछाप ने किया श्रमदान।

77 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 11 अगस्त :--तिनसुकिया जिले के दुमदुमा शहर में 37वां राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । तिनसुकिया जिला के दुमदुमा नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 37 की जर्जर अवस्था से क्षुब्ध होकर असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद की दुमदुमा आंचलिक समिति ने आज श्रमदान कर सड़क की मरम्मत किया । सरकार तथा दुमदुमा पौर सभा द्वारा अनदेखी किए जाने से नाराज़ अजायुछाप के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर सड़क की माली हालात से  बने गढ्ढों की भराई की । लोक निर्माण विभाग के लापरवाही से राष्ट्रीय राजमार्ग 37 सड़क की दुर्दशा बनी हुई है । कई जगहों पर बारिशों के दिनों में सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है । जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है । आज सुबह युवा छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में कुदाल आदि लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग की गढ्ढों को समतल करके छोटे से प्रयास के रूप में दुमदुमा और रुपाई साइडिंग में श्रमदान किया । परिषद के सदस्यों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरह एक  बड़े विभाग होने के बावजूद सड़क की जर्जर अवस्था पर मरम्मत नहीं किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। परिषद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करने की मांग की है । नगर के मध्य में स्थित सड़क पर गढ्ढों से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल