39 Views
डिब्रूगढ़ (असम), 14 नवंबर (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिला के नालियापुल इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर हुई एक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नालियापुल इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर नाइट सुपर बस (एएस-06सीसी-0621) द्वारा ठोकर मार जाने से स्कूटी (एएस-06वाई-7775) सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृत महिला की पहचान अंतिम सूचना तक नहीं हो पाई थी।
घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर फरार बस चालक की तलाश कर रही है।