80 Views
गुवाहाटी, 19 मार्च । राजधानी के शराईघाट पुल पर बीती रात हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने आज बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब अमीनगांव की ओर से आ रही बाइक पुल के ऊपर नियंत्रण खोने के बाद पुल की रेलिंग से जा टकरायी। पुल पर ट्रकों की मिट्टी गिरी हुई थी, जिस पर बाइक स्लिप कर गयी।
बाइक पर दो युवक सवार थे। दोनों को तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी है। मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।