88 Views
सदय मतलब करुणा, इस भाव की साथ आज इस संस्था की शुरुवात राजेश्वरी शर्मा और सपना शर्मा ने की। संस्था के पहले कार्यक्रम की शुरुवात उपस्थित महिलाओं का स्वागत करके किया गया।
सदय फाउंडेशन का प्रमुख स्तंभ स्वयं से स्वयं का बोध तथा सेल्फ इनजरिंग है, वक्ता सपना शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं को बताया कि कैसे अपने मन को स्वस्थ रखें, अपनी सकारात्मक सोच से अपने जीवन में खुशियों के हर पल को दुगुना करें। सभी को गेम के माध्यम से भी समझाया की सुनी-सुनाई बातें हमेशा सच नहीं होती है, बात के सभी पहलुओं को ध्यान से देख कर ही अपनी राय बनानी चाहिए। उपस्थित सभी महिलाओं ने सपना के साथ वाद संवाद कर अपनी जिज्ञासा शांत कि।सभी ने सकारात्मक सोच पर अपने अपने अनुभव भी बताए। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे, मेडिटेशन के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। बबिता डागा ने सपना का धन्यवाद किया।