फॉलो करें

सदिया में सड़क दुघर्टना में दो युवकों की मृत्यु ।

135 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 29 नवम्बर  :– तिनसुकिया जिला के सदिया में हुई एक सड़क दुघर्टना में दो युवकों की मृत्यु हो गई । मिली जानकारी के अनुसार सदिया के शानतिपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल (AS -23 – AG – 0207 ) ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मारी । सदियां सरकारी अस्पताल के सम्मुख हुई इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मृत्यु से अंचल में शोक व्याप्त है । मृतक की पहचान सदिया के निजरापार के वासिंदा माधुर्य बरूआ (22) और नवजित दले  (23) के रूप में की गई है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल