फॉलो करें

सालफ़ागूरी मे बिपिएफ के जोइनिंग कार्यक्रम मे उपस्थित हंगामा मोहिलारी

108 Views

कोकराझार, 20 अक्टूबर। कोकराझार जिले के सालफ़ागूरी मे आज दोतमा ब्लॉक समिति के सोजाने से एक साधारण सभा और जोइनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस जोइनिंग कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मे बिपिएफ के चीफ हांग्रमा मोहिलारी उपस्थित थे साथ ही कोकराझार के बिधायक रबिराम नार्ज़ारी, बिपिएफ के स्पोकपर्सन खाम्फ बारगोयारी, पूर्व राज्य की मंत्री पर्मिलारानी ब्रम्हो, बिटिसी के एमसीएलए एव कोकराझार जिला  बिपिएफ के अध्यक्ष देरहासात बासुमतारी, दोतमा समष्टि के एमसीएलए प्रकाश बासुमतारी सहित कई बिपिएफ नेता उपस्थित थे इस जन  सभा को सम्बोधित करते हवे बिपिएफ के चीफ हांग्रमा मोहिलारी ने कहा की जिनका माटी पटा  नही है उनको माटी पटा देंगे हमारा सरकार आने से ही हमारा पहला काम होगा जिनका माटी पटा नही है उनको हम देंगे साथ ही कहे की बिटिसी चुनाव मे दोतामा समष्टि से एमसीएलए प्रकाश बासुमतारी को बिपिएफ से टिकट दिया जाएगा और जितने के बाद ईएम दिया जाएगा। इस सभा मे यूपीपीएल, बीजीपी और जीएसपी से 802 लोगो ने ज्वाइन किया।

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल