125 Views
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के सदस्य अंग दान के उपर सचेतनता कार्यक्रम चला रहे हैं। सीकेएनकेएच फाउंडेशन के सदस्यों ने हैलाकांडी जिले के आमतला पर सचेतनता शिविर किया। सदस्यों ने सबसे पहले अंग दान के जरुरत के बारे में बताया कि हमें क्यों अंग दान करना चाहिए। सदस्यों ने बताया विश्व के सबसे कम उम्र की अंग दान करने वाली ७४ मिनट इस धरती पर जीने वाली बच्ची ने भी अंग दान किया, जिससे लोगों की जीवन बचे। इके बारे में बताकर लोगों को उत्साह किया ताकि सभी भारत सरकार का वेबसाइट पर जाकर अंग दान का पंजीकरण करे एवं सभी को समझाए ।