76 Views
गुवाहाटी 19 अक्टूबर। समाज सेवा के कार्य में हमेशा तत्पर रहने वाली रोटरी क्लब गुवाहाटी स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में आज से सोनाराम खेल मैदान में गरबा उत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय डीडवानिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को नवरात्र डांडिया रास 6 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निलेश अग्रवाल विधिवत किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड आईजीपी श्रीमती वॉयलेट बरुआ, एजी सतीश कसेरा, अनुराग जैन, समाजसेवी विष्णु डीडवानिया, विनोद सोनी हरिचंद अग्रवाल, पार्षद सौरभ झुनझुनवाला सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने बताया की आज पहले दिन कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया था। इस दौरान प्लेबैक सिंगर प्रिया भट्टाचार्य ने अपने गीतों से लोगों को खूब थिरकाया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को महानगर वासियों के साथ गरबा व डांडिया नृत्य करने के लिए जाने माने कलाकार सुधांशु पांडे व मंडलसा शर्मा उपस्थिति रहकर महानगर वासियों का मनोरंजन करेगी। वही कार्यक्रम में आने वाले दिनों में अभिनेता गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी, गौरव खन्ना व सहज घोषाल के अलावा शुभआरम नमक बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम संयोजक रवि अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब गुवाहाटी स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में माहेश्वरी युवा संगठन, रोटरेक्ट क्लब ऑफ रोंगली गुवाहाटी व औरा एंटरटेनमेंट सहित पुलिस प्रशासन व मीडिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मंटू पाल ने बताया कि रोटरी क्लब का यह एक अर्थ संग्रह कार्यक्रम है इस आयोजन से आए होने वाली संपूर्ण राशि को क्लब पूरे वर्ष पर विभिन्न मानव कल्याण, विभिन्न सामाजिक गतिविधियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में व्यय करती हैं।