फॉलो करें

सोना- चांदी के दाम फिर बढ़ सकते हैं, इजराइल-हमास जंग का होगा असर

72 Views

नई दिल्ली. इजराइल और हमास की जंग के चलते ग्लोबल टेंशन बढ़ गई है, और इससे सोना-चांदी को सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, अभी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 56,539 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 67,095 रुपए किलो पर है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा- जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो लोग सोने में निवेश बढ़ा देते हैं. उनको लगता है कि सोने से उन्हें सुरक्षा मिलेगी और उसकी कीमत नहीं घटेगी. इसकी वजह से आने वाले दिनों में सोने की मांग बढ़ सकती है. इससे सोना 58 हजार और चांदी 70 हजार तक जा सकती है.

अक्टूबर में अब तक सोने-चांदी में गिरावट

इस महीने यानी अक्टूबर की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को सोना 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 56,539 रुपए पर आ गया है. यानी इसकी कीमत में इस महीने अब तक 1,180 रुपए की गिरावट देखने को मिली. वहीं चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 4,508 रुपए कम हुई. ये 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 8 अक्टूबर को 67,095 रुपए पर आ गई.

हर साल 700-800 टन सोने की खपत

भारत में सोने की मांग तीन तरह से होती है. पहला गहनों के लिए, दूसरा निवेश के लिए और तीसरा केंद्रीय बैंक अपने पास रिज़र्व रखने के लिए सोना खरीदते हैं. भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत है जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल